भारत सरकार देश के महिलाओ के लिए उज्ज्वला योजना शुरू किया है. इस योजना के तहत देश के महिलाओ को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा. क्योकि महिलाओ को लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ता था जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता था. यदि आप भी इस योजना के लाभ प्राप्त करने के पात्र है और उज्जवला योजना में आवेदन किया है.
लेकिन अभी तक आपको गैस सिलिंडर नही मिला है, तो आप उज्ज्वला योजन गैस कनेक्शन लिस्ट चेक कर पता कर सकते है कि आपका नाम लिस्ट में है या नही. इसके आप 1800-266-6696 (उज्ज्वला हेल्पलाइन नंबर), 1906 (एलपीजी एमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर), 1800-233-3555 (टोल फ़्री हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल कर के भी चेक कर सकते है.
उज्जवला योजना गैस कनेक्शन ऑनलाइन कैसे चेक करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे क्रोम ब्राउजर को ओपन करे और mylpg.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए .
- या यहाँ दी गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद गैस सिलेंडर तिन आप्शन दिखाई देगा. भारत गैस, एचपी गैस, इंडियन गैस

- अब इनमे से जिस भी कंपनी के गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया है. उस सिलेंडर के उपर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में कई विकल्प दिखाई देगा. जिसमे Ujjwala Benefiary के आप्शन पर क्लिक करे.

- फिर निचे Enter the above text here के बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करे. और submit बटन पर क्लिक करे.

- अब दुसरे पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे अपना state को सेलेक्ट करे. और जिला को सलेक्ट करे.
- इसके बाद आपके जिला का लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

- जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है. की आपका उज्जवला योजना में कनेक्शन है या नही.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के निम्नलिखित लाभ है, जो इस प्रकार है:
- महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करना है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को ऊर्जा तक पहुंच प्रदान करके सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना.
- खाना पकाने से धुएं से होने वाली बीमारियों से बचना.
- महिलाओ को गैस सब्सिडी भी प्रदान किया जाएगा.
- लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल और स्टोव भी प्रदान करना.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के के लिए पात्र कौन है
- उज्वला योजन के लाभ के पात्र केवल महिलाए है, जो 18 वर्ष से अधिक की है.
- बीपीएल कार्ड धारक
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाए
- वनवासी
- ग्रामीण आवास योजना के नागरिक
- अंत्योदय योजना के तहत आने वाले परिवार
- SECC 2011 के अंतर्गत शामिल नागरिक
- अधिकांश पिछड़ा वर्ग
- नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग
FAQs
उज्ज्वला लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Ujjwala Benefiary के आप्शन पर क्लिक करे, फिर अपना state और जिला को सेलेक्ट कर सुमोबित बटन पर क्लिक करे. इसेक बाद लाभार्थी की सूचि ओपन हो जाएगी. जिसमे अपना नाम देख सकते है.
उज्वला योजन में अपना नाम चेक करने के लिए mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. या उज्ज्वल हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6696 या टोल-फ्री नंबर 1800-233-3555 पर कॉल कर चेक कर सकते है.
प्रधानमंत्री उज्वला योजना में आवेदन कर फ्री सिलेंडर प्राप्त कर सकते है. इसके लिए केव महिलाए ही आवेदन कर सकती है. जो 18 साल से अधिक उम्र की है. और आवेदक के नाम से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन जारी नहीं होना चाहिए.
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजन का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्राप्त कर सकती है. जिनके पास कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नही है.
संबंधित पोस्ट,