भारत गैस कंपनी ने अपने उपभोक्ता को पहचान करने के लिए एलपीजी आईडी नंबर देता है. एलपीजी आईडी के मदद से ही गैस कनेक्शन के सभी कार्यो को किया जाता है और आज के समय में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो गया है. इसलिए यदि आप भी ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग या स्टेटस चेक करना चाहते है, तो LPG आईडी की आवश्यकता होती है. क्योकि एलपीजी आईडी के मदद से ही ऑनलाइन किसी भी कार्य को कर सकते है.
यदि आप भी भारत गैस के उपभोक्ता है लेकिन आपको भारत गैस एलपीजी आईडी क्या होता है. इसके बारे में जानकारी नही है, तो इस आर्टिकल में भारत गैस एलपीजी आईडी नंबर क्या होता है और इसे कैसे पता करे के बारे में सभी जानकारी को उपलब्ध किया गया है
एलपीजी आईडी क्या होता है
भारत गैस एलपीजी आईडी एक 17 अंकों का कोड है, जो आपके भारत गैस एलपीजी कनेक्शन से जुड़ा होता है. यह कोड भारत गैस कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओ को जारी किया जाता है, जो आपके गैस कनेक्शन की पहचान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसे आप अपनी एलपीजी बुकिंग, रिफिल, कनेक्शन के विवरण देखने जैसे कई ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
एलपीजी आईडी का उपयोग उपभोक्ता के पहचान के लिए भी किया जाता है और ऑनलाइन सेवाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए आईडी का उपयोग होता है या भारत गैस की वेबसाइट में लॉग इन करने, एलपीजी बुकिंग, रिफिल की स्थिति की जांच, कनेक्शन स्टेटस, शिकायत दर्ज करना आदि.
भारत गैस एलपीजी आईडी कैसे पता करे
- भारत गैस की LPG आईडी पता करने के लिए सबसे पहले https://pmuy.gov.in/mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट HP गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होए पेज पर तिन सिलेंडर दिखाई देगा. जिसमे भारत गैस के सिलेंडर पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Find Your 17 digit LPG ID के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब फिर एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको दो विकल्प दिखाई देगा. पहला Quick Search और दूसरा Normal Search.
- इन दोनों में से किसी भी प्रोसेस्स के माध्यम से भारत गैस LPG आईडी पता कर सकते है.
पहला प्रोसेस Quick Search
- यदि Quick Search के माध्यम से पता करते है, तो आपको Distributor Name इंटर करना होगा.
- इसके निचे Consumer No को इंटर करे.
- इसके बाद निचे कैप्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
- अब निचे आपके भारत गैस का 17 अंको का LPG आईडी दिखा जाएगा.
दूसरा प्रोसेस Normal Search
- यदि Normal Search के माध्यम से पता करते है, तो पहले अपना State को सलेक्ट करे.
- फिर उसके निचे अपना District को सेलेक्ट करे.
- अब निचे Bhart Gas Distributor को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद अपना Bhart Gas का Consumer No को इंटर करे.
- इसके बाद निचे कैप्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
- अब निचे आपका HP गैस का 17 अंको का LPG आईडी दिखा जाएगा.
NOTE: यदि आपको भारत गैस के LPG ID ऑनलाइन पता करने में परेशानी हो रही है, तो भारत गैस के हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर अपने भारत गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने LPG ID पता कर सकते है.
FAQs
भारत गैस एलपीजी आईडी पता करने के लिए ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Find Your 17 digit LPG ID के आप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन भारत गैस एलपीजी आईडी पता कर सकते है.
व्हाट्सएप के माध्यम से भी भारत गैस बुक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को अपने स्मार्टलाइन नंबर से 1800224344 पर व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक कर सकते है. इसके अलावे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते है.
भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट www.ebharatgas.com है. इस वेबसाइट के माध्यम से भर गैस का कोई भी कार्य ऑनलाइन कर सकते है. और अपने घर बैठे भर गैस की सुविधा प्राप्त कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,