आज के समय में गैस एजेंसी का कार्य भी ऑनलाइन हो गए है. यदि आप इंडियन गैस कंपनी के कस्टमर है, तो आप इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन माध्यम से बुक कर सकते है. अर्थात, अब आपको सिलेंडर लेने गैस एजेंसी नही जाना है, बस आपको सिलेंडर बुक कर लेना है फिर कुछ ही दिनों में ही सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगी.
लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है है जिन्हे ऑनलाइन इंडियन गैस सिलेंडर बुकिंग की प्रक्रिया की जानकारी नही है, जिससे वह गैस सिलेंडर लेने के लिए इंडियन गैस एजेंसी जाते है. आपके सुविधा के लिए इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की है.
वेबसाइट की मदद से इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग करे
- इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा.
- वेबसाइट के Home Page खुलने के बाद आपको Login Or Registered वाले विकल्प में जाना होगा.
- इसके चलते यदि आपने इसमें पहले से ही Account बनाया हो तो Sign In करे अन्यथा आप Registerd वाले ऑप्शन पर जाए.
- इसके बाद अपना Mobile Number और पासवर्ड दर्ज कर लेना है.
- Registration Process पूरी होने के बाद आपको गैस बुकिंग के लिए Booking Cylinder वाले ऑप्शन में जाना होगा.
- इसके बाद आपको सिलेंडर की डिटेल्स कन्फर्म कर लेना है और फिर भुगतान करने के लिए Online Payment ( Debit / Credit Card, UPI Id, Net Banking ) या फिर Cash On Delivery का विकल्प चुनना है.
- पेमेंट करने के बाद आपकी गैस सिलेंडर बुकिंग कन्फर्म हो जाएगा.
- इस तरह से आप इंडियन गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है.
Mobile Application से इंडियन गैस बुकिंग कैसे करे
- सबसे पहले अपने Mobile के Google Play store पर जाना होगा.
- इसके बाद Search Bar में Indan gas Mobile Application टाइप कर Search Button पर क्लिक करे.
- अब Mobile Application को अपने मोबाइल में Install करे.
- मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद इसे Open करे.
- अगर आप इस एप्लिकेशन का उपयोग पहली बार कर रहे है तो आपको Mobile Number, Email Id & LPG Customer Number दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- यदि आप इस एप्लिकेशन में पहले से ही रजिस्टर्ड है तो फिर आपको अपना User Id और Password दर्ज करके Login करे.
- लॉग इन करने के बाद Booking Cylender के विकल्प पर क्लिक करना है
अब सिलिंडर बुक होने का मेसेज आएगा, जहाँ से OK पर क्लिक कर बुकिंग वेरीफाई करना होगा.
- इस तरह से आप अपना इंडियन गैस सिलेंडर बुक कर सकते है.
IVR की मदद से इंडियन गैस बुकिंग कैसे करे
IVR का फुल फॉर्म Interactive Voice Response होता है जिसकी मदद से आप गैस बुकिंग कर सकते है. इसकी प्रकिया निचे दिया गया है.
- इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानकारी होना चाहिए आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में पंजीकृत है या नही.
- अगर गैस एजेंसी में आपका नंबर पंजीकृत नही है तो पहले आपको नजदीकी एजेंसी जाकर पंजीकृत करवा लेना है.
- इसके बाद आपको इस टोल फ्री नंबर IVR पर 7718955555 कॉल कर देना है.
- जैसे ही आपका कॉल कनेक्ट होगा तब आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपनी गैस बुकिंग की जानकारी सुनाई जाएगी तथा इसमें आपको एक बुकिंग नंबर दिया जाएगा इसे आपको Note कर लेना है.
- इस तरह से आप IVR Number की मदद से भी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है.
SMS द्वारा इंडियन गैस बुकिंग करे
अगर आप एसएमएस के माध्यम से इंडियन गैस बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए अपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7718955555 पर सिलेंडर बुकिंग का एसएमएस भेजे. एसएमएस भेजने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन एसएमएस मिलेगा जिसमे आपकी बुकिंग की जानकारी व बुकिंग नंबर होगा.
ध्यान दे: इन प्रक्रिया के अलावे भी आप इंडेन गैस सिलिंडर आप WhatsApp के माध्यम से भी बुक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘Book’ या ‘REFILL’ लिखकर 7588888824 पर भेजना होगा. आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा, और आप गैस एजेंसी के गाड़ी से सिलिंडर ले पाएँगे. इस पोस्ट में गैस बुक करने की लगभग सभी तरीका उपलब्ध किया है, उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
यह नंबर इंडियन गैस बुकिंग के लिए एक प्रकार का यूनिवर्सल IVRS Number है – 7718955555
अगर आप 14 किलो वाला इंडियन गैस सिलेंडर खरीदना चाहते है तो यह आपको लगभग 1000 से 1200 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगा.
इंडियन गैस कनेक्शन मोबाइल नंबर आप ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करवा सकते है या फिर आप नजदीकी इंडियन एजेंसी जाकर भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: