Bharat Gas Booking Number: देखे IVRS बुकिंग नंबर, WhatsApp बुकिंग नंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौजूदा समय में भारत गैस सिलिंडर बुकिंग करना बहुत ही आसान हो गया है. अब गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भारत गैस बुकिंग नंबर पर मिस्ड कॉल करके सिलेंडर बुक किया जा सकता है. इस पोस्ट में भारत गैस बुकिंग नंबर की जानकारी उपलब्ध है, जो गैस बुकिंग करने में उपभोक्ता को मदद करेगा.

देखे भारत गैस बुकिंग नंबर

भारत गैस कंपनी ने अपने उपभोक्ता के सुविधा के लिए राज्यों के अनुसार अलग अलग बुकिंग नंबर उपलब्ध की है, जिसके मदद से आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकते है. जो इस प्रकार है:

राज्यIVRS नंबर
आंध्र प्रदेश9440156789
असम9401056789
अरुणांचल प्रदेश9402056789
बिहार9473356789
चंडीगढ़9478956789
छत्तीसगढ़9407756789
दिल्ली9868856789
दीव और दमन9409056789
गोवा9420456789
गुजरात9409056789
हरियाणा9466456789
हिमाचल प्रदेश9418856789
जम्मू और कश्मीरर9419256789
झारखंड9431156789
कर्णाटक9483356789
केरल9446256789
मध्य प्रदेश9407456789
महाराष्ट्र9420456789
मणिपुर9402056789
मिजोरम9402156789
नगालैंड9402056789
ओडिशा9439956789
पांडिचेरी9486056789
पंजाब9478956789
राजस्थान9413456789
तमिलनाडु9486056789
त्रिपुरा9402156789
उत्तर प्रदेश (पूर्वी)9452456789
उत्तर प्रदेश (पश्चिमी)9457456789
उत्तराखंड9411156789

भारत गैस WhatsApp बुकिंग नंबर

भारत गैस कंपनी ने WhatsApp के माध्यम से भी भारत गैस सिलेंडर बुक करने की भी सुविधा प्रदान की है. जिसे अब WhatsApp से भी भारत गैस बुकिंग कर सकते है.

भारत गैस WhatsApp बुकिंग नंबर 1800224344 है.

  • भारत गैस सिलेंडर को WhatsApp से बुकिंग करने के लिए अपने मोबाइल में भारत गैस WhatsApp बुकिंग नंबर 1800224344 को save करे.
  • इसके बाद WhatsApp को ओपन करें और भारत गैस के नंबर पर क्लिक कर चैट को ओपन करे.
  • अब उस नंबर पर REFILL लिखकर सेंड करे.
  • इसके बाद आपको गैस बोकिंग का मेसेज मिल जाएगा.

भारत गैस बुकिंग नंबर से सिलिंडर बुक करे

भारत गैस सिलेंडर बुक करने के लिए बुकिंग नंबर 7715012345 or 7718012345 है, इस नंबर का उपयोग कर All India भारत गैस के उपभोक्ता अपनी गैस सिलेंडर बुक कर सकते है. लेकिन भारत गैस के कुछ उपभोक्ता को गैस सिलेंडर बुक करने की जानकारी नही होती है, इसलिए इसकी प्रकिया निचे दिया गया है, जिसे फॉलो कर भारत गैस सिलेंडर बुक कर सकते है.

  • भारत गैस सिलेंडर बुक करने के लिए 7715012345 or 7718012345 पर कॉल करे.
  • ध्यान रहे भारत गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल करे.
  • कॉल लगाने के बाद भाषा सेलेक्ट करने के लिए कुछ नंबर बताया जाएगा जिसे अपनी भाषा को सेलेक्ट करने के लिए वह नंबर को प्रेस करे.
  • इसके बाद गैस बुकिंग के लिए सूचना अनुसार अंक को प्रेस करे.
  • अब आपका भारत गैस बुक हो जाएगा. जिसका मेसेज आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा.

भारत गैस कस्टमर केयर नंबर

यदि भारत गैस बुकिंग करने में कोई समस्या आ रही है, या फिर कोई भारत गैस से सबंधित कोई और समस्या है, तो निचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  • Toll-free helpline: 1800 22 4344

भारत गैस बुकिंग नंबर से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. भारत गैस की बुकिंग नंबर क्या है?

भारत गैस IVRS बुकिंग नंबर 7715012345 or 7718012345 है, इस नंबर का उपयोग कर अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल sms के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक कर सकते है. इसके अलावे WhatsApp बुकिंग नंबर 1800224344 से भी गैस बुकिंग कर सकते है.

Q. मैं अपना भारत गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करूं?

भारत गैस बुकिंग की स्थिति के लिए अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800 22 4344 पर कॉल करें. इसके बाद भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग की स्थिति पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस में प्राप्त हो जाएगा.

Q. लेटेस्ट भारत गैस बुकिंग नंबर क्या है?

भारत गैस लेटेस्ट बुकिंग नंबर 7715012345 या 7718012345 है. यह नंबर पुरे भारत के उपभोक्ता के लिए सामान्य है. इस नंबर से गैस सिलेंडर बुकिंग करना बहुत ही आसान है.

संबंधित पोस्ट,

एलपीजी आईडी क्या होता है कैसे पता करे
भारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें
भारत गैस सब्सिडी चेक कैसे करे
भारत गैस कनेक्शन कितने का है: जाने 5, 14.2 और 19 Kg
भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment