बहुत से लोग गैस सिलेंडर की एक्सपायरी चेक किए बिना ही एजेंसी से उठा लाते है, जिससे सिलेंडर फटने खतरा होता है. इसलिए कभी भी LPG गैस सिलेंडर एजेंसी से लाते समय Gas Cylinder Expiry Date जरुर चेक करे. गैस कंपनी भी लोगो को एक्सपायरी चेक करने की सलाह देती रहती है.
अगर आप भी LPG गैस सिलेंडर का एक्सपायरी डेट चेक करना चाहते है, तो गैस सिलेंडर रिसिव करते समय उपर के हिस्से में कुछ अक्षरों में कोड लिखे होते है, जो अलग-अलग महिना को दर्शाता है. अक्षरों के पीछे कुछ नंबर लिखे होते है जो की साल को दर्शाते है. इन नंबर और अक्षरों के मधयम से चेक कर सकते है कि गैस सिलेंडर कब एक्सपायर होगा.
LPG गैस सिलेंडर एक्सपायरी डेट चेक करे
गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करना बहुत ही आसान है, लेकिन सभी लोगो को जानकारी नही है. क्योकि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी इंग्लिश के अल्फाबेट और नंबर के साथ दिया होता है. यदि आप भी गैस सिलेंडर पर ध्यान देगे, तो यह कोड A,B,C,D और दो अंकों के साथ दिखाई देता है. जैसे A 26
इस कोड को ऐसे समझ सकते हैं. A,B,C,D पूरे साल के 12 महीनों को दर्शाता है
- A लेटर जनवरी, फरवरी और मार्च यानि तिन महीने के लिए होता है.
- वैसे ही B लेटर अप्रैल, मई, जून के लिए होता है.
- C लेटर जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए होता है.
- D लेटर अक्टूबर, नवबंर और दिसंबर के लिए होता है.
उदहारण के लिए:
यदि आपके गैस सिलेंडर के उपरी हिस्से में अंग्रेजी लेटर के साथ वर्ष के अंक लास्ट में दिया गया है, तो यह आपको साल को दर्शता है. जैसे A 25 यह नंबर वाला गैस सिलेंडर लेते है, तो साल 2025 जनवरी से मार्च तक एक्सपायर हो जाएगा.
- यदि B लेटर के साथ 25 लिखा हो तो अप्रैल 2025 से जून तक एक्सपायर हो जाएगा.
- यदि C लेटर के साथ 26 लिखा हो तो अगस्त से सितंबर 2026 तक एक्सपायर हो जाएगा.
- यदि D लेटर के साथ 27 लिखा हो तो अक्टूबर से दिसंबर 2027 तक एक्सपायर हो जाएगा.
इस प्रका दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर Gas Cylinder Expiry Date in Hindi में आसानी से चेक सकते है. और गैस सिलेंडर को फटने से होने वाले हादसे से बच सकते है.
LPG गैस सिलेंडर की एक्सपायरी कितनी होती है
LPG गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट 15 साल तक होती है. जिसकी जाँच 15 साल में दो बार होता है. पहली बार 10 साल पर सिलेंडर की जाँच होती है और दूसरी बार 5 साल पर सिलेंडर की जाँच होती है.
हालांकि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी से निश्चित नही किया जा सकता है कि गैस सिलेंडर बिलकुल ठीक ही होगा. क्योकि कभी कभी गैस लिक होने के कारण भी फट सकता है. इसलिए गैस सिलेंडर की एक्सपायरी के साथ साथ लीकेज भी चेक करे.
एलपीजी गैस एक्सपायरी डेट चेक करना क्यों जरूरी है
एलपीजी गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आपके परिवार की सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ है. इसलिए गैस सिलेंडर एक्सपायरी चेक करना आवश्यक है.
- एक्सपायर सिलेंडर से गैस लीक होने के खतरा रहता है.
- एक्सपायर गैस सिलेंडर फटने का खतरा रहता है.
- कई जगहों पर एक्सपायर सिलेंडर का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है
- गैस लीक होने से जहरीली गैस घर में फैल सकती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जिसे जान भी जा सकती है.
अगर आपको एलपीजी गैस एक्सपायरी डेट पता नही चलता है, तो आप गैस एजेंसी अधिकारी या सम्बंधित कम्पनी के कस्टमर केयर के पास कॉल कर जानकारी प्राप्त करना होगा. एक्सपायरी डेट पता करना आपके लिए बी;बेहतर है.
शरांश:
LPG सिलेंडर एक्सपायरी डेट चेक करने की एक एक प्रोसेस को उदहारण के साथ में दिया गया है, जो गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करने में मदद करेगा. यदि फिर भी आपको सिलेंडर एक्सपायरी डेट चेक करने में परेशानी हो रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी ले सकते है.
FAQs
गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट देखने के लिए सिलेंडर के उपर कुछ नंबर और अल्फाबेट अक्षर दिया होता है. जहाँ देख सकते है. अगर आपके सिलेंडर पर C 25 दिया है, तो इसका मतलब साल 2025 अगस्त से सितंबर में सिलेंडर की एक्सपायरी खत्म हो जाएगी.
एलपीजी पाइप एक्सपायरी डेट 5 साल तक रहती है. जिसे चेक करने के लिए पाईप के उपर देख सकते है. इसमें महिना और साल दिया होता है जैसे 05/25 यानि यह पाईप आपके मई महीने के 2025 में एक्सपायर हो जाएगा.
अगर आपका गैस सिलेंडर एक्सपायर हो चुका है, तो उसे तुरंत अपनी गैस एजेंसी में वापस कर दें. और दूसरा सिलेंडर लेकर आए. एजेंसी इसे बदलने के लिए बाध्य है.
संबंधित पोस्ट: