गैस सिलेंडर फटने के कारण: ये गलतियां न करें, वरना फट सकता है गैस सिलेंडर

आज के समय में लगभग सभी घरो में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन LPG सिलेंडर का उपयोग करना जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी है. क्योकि गैस सिलेंडर का उपयोग सही तरीको से नही किया जाए तो सिलेंडर फटने की संभावना बन सकती है.

गैस सिलेंडर का उपयोग बहुत से महिलाए करती है, लेकिन सभी महिलाओ को यह जानकारी नही होती है, कि किस कारण से गैस सिलेंडर बलास्ट हो जाता है. इसलिए इस पोस्ट में गैस सिलेंडर फटने के कारण के बारे में एक एक जानकारी उपलब्ध किया है, जिससे जानकारी प्राप्त कर गैस सिलेंडर का सही तरीके से उपयोग कर सकती है.

गैस सिलेंडर फटने के कारण

गैस सिलेंडर फटना एक गंभीर घटना है, जो जान-माल के नुकसान का कारण बन सकती है. यह कई कारणों से हो सकता है, जो इस प्रकार है:

  • गैस सिलेंडर फटने का सबसे ज्यादा खतरा गैस लीक के कारण हो सकता है. कभी-कभी गैस की पाइप अधिक ठंड और पुरानी होने के कारण से भी फट जाती है, जिस वजह से गैस लीक होती है और आग के संपर्क में आने गैस सिलेंडर फट सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत पाइप और गैस सिलेंडर बदलवाएं.
  • सिलेंडर को चूल्हे से जोड़ने वाले कनेक्शन का ढीला होना भी गैस लीकेज का कारण बन सकता है.
  • बहुत से महिलाए खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को बंद नहीं करते है. ऐसी स्थिति में पाइप में गैस भरी रहती है और पाइप फटने से गैस लीक होगी से सिलेंडर भी फट सकता है. इसलिए खाना बनाने के बाद सिलेंडर के रेगुलेटर को अच्छे से बंद करे.
  • गैस सिलेंडर को सीधी धूप में रखने से उसमें गैस का दबाव बढ़ जाता है जिससे गैस सिलेंडर फट सकता है, इसलिए गैस सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर रखे.
  • गैस सिलेंडर से कुछ दुरी पर गैस चूल्हे को रखे. और गैस सिलेंडर के पास कभी भी आग न जाए, अन्यथा गैस सिलेंडर आग के सम्पर्क में आ कर सकता है.
  • एक्सपायरी वाले गैस सिलेंडर का उपयोग न करे. क्योकि यह बहुत ही खतरनाक होता है. यह कभी भी बलास्ट कर सकता है. इसलिए गैस सिलेंडर का एक्सपायरी देख कर ले.
  • यदि गैस लीक हो रही है तो तुरंत रेगुलेटर को बंद करें और खिड़की, दरवाजे खोल दें और माचिस, लाइटर जैसे उपकरणों का प्रयोग न करें.
  • यदि गैस लीक हो रही है तो तुरंत रेगुलेटर को बंद करें और खिड़की, दरवाजे खोल दें और माचिस, लाइटर जैसे उपकरणों का प्रयोग न करें
  • यदि गैस लीक हो रही है तो तुरंत रेगुलेटर को बंद करें और खिड़की, दरवाजे खोल दें और माचिस, लाइटर जैसे उपकरणों का प्रयोग न करें

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे चेक करे

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करना बहुत ही आसान है, लेकिन सभी लोगो को जानकारी नही है. क्योकि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी इंग्लिश के अल्फाबेट और नंबर के साथ दिया होता है. यदि आप भी गैस सिलेंडर पर ध्यान देगे, तो यह कोड A,B,C,D और दो अंकों के साथ दिखाई देता है. जैसे A 25

इस कोड को ऐसे समझ सकते हैं. A,B,C,D पूरे साल के 12 महीनों को दिखाता है

  • A लेटर जनवरी, फरवरी और मार्च यानि तिन महीने के लिए होता है.
  • B लेटर अप्रैल, मई, जून के लिए होता है.
  • C लेटर जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए होता है.
  • D लेटर अक्टूबर, नवबंर और दिसंबर के लिए होता है.
  • english लेटर के बाद दो अंक दिखता है. वह साल को दर्शाता है. जैसे A 24 दिया हो, तो वह सिलेंडर मार्च 2024 तक उपयोग किया जा सकत है. इसके बाद वह एक्सपायर हो जाएगा.
  • यदि B लेटर के साथ 25 लिखा हो तो जून 2025 के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा.
  • यदि C लेटर के साथ 28 लिखा हो तो सितंबर 2028 के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा.
  • यदि D लेटर के साथ 23 लिखा हो तो दिसंबर 2023 के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा.
  • एक गैस सिलेंडर करीब 10 साल तक एक्सपायर नहीं होता है. लेकिन एक पुराना सिलेंडर ले रहे हैं तो एक्सपायरी date पर ध्यान दे.

गैस सिलेंडर फटने से बचाव के उपाय

  • सिलेंडर को ठंडी और सुरक्षित जगह पर रखें.
  • सिलेंडर को सीधी धूप या आग से दूर रखें.
  • सिलेंडर को किसी भी तरह की माचिस, लाइटर जैसे उपकरणों से दूर रखे.
  • सिलेंडर की जांच करें और एक्सपायरी डेट वाले सिलेंडर का उपयोग न करें.
  • गैस लीकेज होने पर तुरंत गैस एजेंसी को सूचित करें.
  • गैस लीकेज होने पर घर में किसी भी तरह की आग न जलाए.
  • सिलिंडर को हमेशा सीधा एवं स्थिर स्थान पर रखे.
  • गैस सिलिंडर को आग, स्टोव आदि से दूर रहे ताकि गैस रिसाव के दौरान आग न मिले

FAQs

Q. क्या गर्मी के कारण गैस सिलेंडर फट सकता है?

गैस सिलेंडर को सीधी धूप से या आग के सम्पर्क से गर्मी के कारण प्रेशर बढ़ने से गैस का दबाव बढ़ जाता है जिससे गैस सिलेंडर फट सकता है. इसलिए गैस सिलेंडर को ठंडी स्थान पर रखे.

Q. गैस सिलेंडर लीक होने पर क्या करना चाहिए?

गैस सिलेंडर लीक होने पर तुरंत गैस चुला और रेगुलेटर को बंद करे. और किसी भी प्रकार के आग न जलाए, और घर के सभी खिड़की दरवाजे खोल दे. और तुरंत गैस एजेंसी को सूचित करें.

Q. गैस सिलेंडर लीकेज है या नहीं कैसे चेक करें?

पानी की मदद से गैस सिलेंडर के लीकेज को चेक कर सकते है, इसके लिए गैस सिलेंडर के रेगुलेटर लगाने वाली जगह पर थोड़ा पानी डाले. यदि उसमें से बुलबुले आ रहे हैं, तो गैस सिलेंडर लीक कर रहा है, और नही आ रहा है, तो ठीक है.

Q. एलपीजी गैस सिलेंडर कब फटता है

गैस सिलिंडर आग लगने के लगभग 15 से 30 मिनट बाद फटता है. अतः सिलिंडर में आग लगने के इस अवधि के अन्दर इसे दुसरे स्थान पर पहुंचाकर नुकसान से बचा जा सकता है.

संबंधित पोस्ट,

अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे
आधार कार्ड से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें
गैस एजेंसी की शिकायत कहां करें
गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
क्या पत्नी और पति के दो गैस कनेक्शन हो सकते हैं
गैस कनेक्शन बंद कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top