HP Gas Address Change Online: एचपी गैस एड्रेस चेंज करे ऑनलाइन मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप एचपी गैस के उपभोक्ता है, और अपने गैस में अपना एड्रेस चेंज करना चाहते है, तो अब परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, HP गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर एड्रेस बदलने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. अब आप आसानी से ऑनलाइन अपने गैस कनेक्शन में एड्रेस को चेंज कर सकते है.

इस पोस्ट में एचपी गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर एड्रेस बदलने कि जानकारी उपलब्ध की गई है. अब बिना गैस एजेंसी गए, ऑनलाइन एचपी गैस एड्रेस मिनटों में चेंज कर सकते है. एड्रेस चेंज करने के लिए निचे सभी प्रकिया और डॉक्यूमेंट की भी जानकारी उपलब्ध है, जो आपके एड्रेस चेंज करने में मदद करेगा.

एचपी गैस एड्रेस चेंज करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन या गैस एजेंसी द्वारा एचपी गैस एड्रेस चेंज करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स आपके पास होना चाहिए है, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आपका एड्रेस प्रूव
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड डाक्यूमेंट्स, आदि.

ऑनलाइन एचपी गैस कनेक्शन में एड्रेस चेंज कैसे करे

  • ऑनलाइन एचपी गैस कनेक्शन में एड्रेस करने के लिए सबसे पहले hp गैस की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाए. या यहाँ दिए गए myhpgas.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद यदि आपका अकाउंट इस पोर्टल है, तो sing in पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड कर लॉग इन करे.
  • यदि अकाउंट नही है, तो new user बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, Distributor code आदि दिखाई देगा. इसके निचे ok बटन पर क्लिक करे.
  • अब डैशबोर्ड पर आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा जिसमे KYC के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में साइड में Update of customer address के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको तिन आप्शन दिखाई देगा. मोबाइल नंबर, LPG ID या डिस्ट्रीब्यूटर एड्रेस
  • इसमें किसी भी एक को दर्ज करे फिर कैप्चा कोड को दर्ज कर Submit पर क्लिक कर लॉग इन कर सकते है.
  • अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के लिए टर्म एंड कंडीसन को टिक करे और निचे कैप्चा कोड दर्जकर Generate OTP पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में new address details को दर्ज करने का आप्शन आएगा. जिसे दर्ज करे.
  • New एड्रेस दर्ज करने के बाद निचे address proff में अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करे और submit पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका HP गैस का एड्रेस चेंज हो जाएगा.

ध्यान दे: ऑनलाइन HP गैस का एड्रेस चेंज करने के बाद अपने गैस एजेसी में अपने गैस का पासबुक का फोटोकॉपी और आधार कार्ड कार्ड का फोटोकॉपी जमा करना होगा. इसके पश्चात पूर्ण पुर से आपका एड्रेस चेंज हो जएगा और आपके एड्रेस पर गैस को डिलीवर किया जाएगा.

गैस एजेंसी द्वारा HP गैस कनेक्शन में एड्रेस चेंज कैसे करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी HP गैस कनेक्शन एजेंसी में जाए.
  • एजेंसी से एड्रेस चेंज करने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपना सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि की फोटो कॉपी लगाए.
  • सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स लगाने के बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे.
  • अब आपके दी गई एड्रेस को अधिकारी द्वारा चेंज कर सकते है.

एचपी गैस एड्रेस चेंज से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. क्या हम एचपी गैस एड्रेस ऑनलाइन बदल सकते हैं?

एचपी गैस कनेक्शन में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कर सकते है, इसके लिए https://myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, और लॉग इन करे. इसके बाद kyc बटन पर क्लिक करे. फिर update of customer address के आप्शन पर क्लिक कर आसानी से ऑनलाइन एड्रेस चेंज कर सकते है.

Q. एचपी गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

एचपी गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अपने गैस एजेसी द्वारा बदल सकते है. या ऑनलाइन https://myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेंज कर सकते है.

Q. एचपी गैस कनेक्शन में पता बदलने की प्रक्रिया क्या है?

एचपी गैस कनेक्शन में पता बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, सबसे पहले अपने गैस एजेसी जाए. एड्रेस चेंज करने के लिए फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में अपना एड्रेस और सभी डिटेल्स को दर्ज करे, फिर आवेदन फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट लगा कर एजेंसी में जमा करे.

संबंधित पोस्ट,

HP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
HP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे
एचपी गैस kyc स्टेटस चेक कैसे करे
एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
HP गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment