जाने HP नया गैस कनेक्शन लेने में कितना लगेगा चार्ज: HP Gas New Connection Charges

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एचपी गैस का नया कनेक्शन लेना चाहते है, तो एक बार कनेक्शन चार्ज पर अवश्य ध्यान दे. क्योकि कई बार लोग गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी चले जाते है और चार्जेज के बारे में जानकारी नही होती है. जिसके कारण उन्हें लौटकर घर आना पड़ता है. इसलिए आपके जानकारी के लिए बता दे कि नया कनेक्शन लेते समय कई चार्ज जुड़े होते है. जैसे, गैस सिलेंडर की जमा राशि, रेगुलेटर, पाइप और भी आदि चार्जे शामिल होते है.

अगर आप HP गैस का नया कनेक्शन ले रहे है, तो सिलेंडर के आधार पर कनेक्शन चार्ज अलग अलग हो सकता है. क्योकि सिलेंडर के वजन पर निर्भर करता है की आप कितने वजन वाले सिलेंडर के लिए कनेक्शन ले रहे है. जैसे 5 kg, 14.2 kg और 19 kg. इन सभी का कनेक्शन चार्ज अलग-अलग होती है. इसके निचे HP गैस का नया कनेक्शन चार्ज वजन के अनुसार विस्तार में जानते है.

5 किलोग्राम HP गैस नया कनेक्शन चार्जेस

अगर आपको गैस का ज्यादा उपयोग नही है तो फिर छोटा गैस कनेक्शन ले सकते है, जिसका कनेक्शन चार्ज कर्म होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, सबसे छोटा गैस कनेक्शन 5 किलोग्राम का होता है. यह गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको 1,500 से 2,000 रुपए का खर्च आएगा जो की आपको कनेक्शन कराते समय में ही देना होगा.

इसमें कनेक्शन में कई अलग अलग चार्ज होता है जो 350 से 400 रुपए गैस सिलेंडर के लिए लगेंगे, 250 से 300 रुपए रेगुलेटर के लगेंगे, पाइप के लिए 200 रुपए लगेंगे तथा Passbook के लिए 50 रुपए लगेंगे और वही डिलीवरी शुल्क लगभग 30 से 40 रुपए प्रति सिलेंडर हो सकता है तो कुल मिलाकर आपको 5 किलोग्राम एचपी गैस कनेक्शन के लिए लगभग सभी चार्जेज को लेकर 2,000 रुपए लग सकते है.

14.2 किलोग्राम एचपी गैस नया कनेक्शन चार्जेस

14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर सबसे ज्यादे घरेलू रसोई घरों में खाना बनाने के उपयोग में लिया जाता है क्योंकि यह न तो ज्यादा छोटा होता है और न ही ज्यादा बड़ा होता है. यह मीडियम सिलेंडर होता है जो की रोजाना उपयोग करने के बाद भी लगभग एक से दो माह तक तो आसानी से चल जाता है, जिसे गैस बार बार भराना नही पड़ता है.

इसलिए अगर एचपी गैस का 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर लेना चाहते है, तो इसका चार्ज लगभग 3,000 से 3,500 रुपए तक लग सकता है. 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर के लिए 1,900 रुपए से 2,200 रुपए सिक्योरिटी राशि देने होगी और साथ ही 200 रुपए रेगुलेटर चार्ज 30 से 35 रुपए Passbook के लेने होंगे इस हिसाब से इसमें लगभग 3,500 रुपए का खर्चा होगा.

वही अगर 14.2 किलोग्राम वाला डबल सिलेंडर का कनेक्शन लेना चाहते है, तो 4400 रूपये तक लग सकता है.

19 Kg एचपी गैस नया कनेक्शन चार्जेज

19 किलोग्राम वाली सिलेंडर का उपयोग ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में किया जाता है क्योंकि उन्हें अपने व्यापार में बड़े सिलेंडर की जरूरत होती है. इस बड़े कनेक्शन 19 किलोग्राम सिलेंडर लेने के लिए आपको लगभग 4,600 से 5,000 रुपए तक की चार्ज देनी होती है.

19 किलोग्राम वाली कनेक्शन में 1,800 रुपए सिलेंडर के देने होंगे और 2,400 रुपए सिक्योरिटी चार्ज देने होंगे. 50 रुपए Passbook के लगेंगे जो की आपको उसी समय देना होगा इसके अलावा 250 रुपए रेगुलेटर के लिए भी देना होगा. इस तरह से इस इंडियन गैस कनेक्शन को लेने में आपको लगभग 5,000 रुपए का खर्चा होगा.

नए कनेक्शन के लिए एचपी गैस चार्जेज

कनेक्शन चार्जेज
दो गैस सिलेंडर के लिए वापसी योग्य जमाRs. 2,900/- (Rs. 1450/ – Each)
रिफंडेबल डिपॉज़िट 1 सिलेंडर के लिए2900 रुपए
दो गैस सिलेंडरइसकी कीमत आपके निवास क्षेत्र पर निर्भर करती है.
एक रेगुलेटर की कीमत जो वापसी योग्य हैRs.150 per regulator

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. नया गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

नया HP गैस कनेक्शन लेने के लिए नया कनेक्शन चार्ज और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. जैसे, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट साइज़ का फोटो आदि.

Q. मैं HP Gas के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूँ

HP Gas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और अपनी सभी जानकारी दर्ज करें. आपसे पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, इन दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें. पंजीकरण प्रक्रिया के बाद, आपको ऑनलाइन भुगतान करने और नया LPG कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.

Q. एक व्यक्ति कितने गैस कनेक्शन ले सकता है?

एक व्यक्ति एक ही गैस कनेक्शन ले सकता है. अगर उस व्यक्ति को अधिक गैस का उपयोग है तो वह डबल सिलेंडर कनेक्शन ले सकता है. या फिर 19 kg सिलेंडर का कनेक्शन ले सकता है. एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग शहरों में भी दो गैस कनेक्शन नहीं हो सकते है.

संबंधित पोस्ट:

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करें
गैस सिलेंडर सब्सिडी कितनी है TODAY
गैस कनेक्शन ट्रांसफर चार्ज कितना लगता है
HP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment