इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है. क्योकि आज समय में लगभग सभी गैस कार्य भी ऑनलाइन हो रहे है. जिससे अब इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है. अगर आप भी इंडेन गैस के उपभोक्ता है और गैस सिलेंडर बुक किया है. लेकिन अभी तक आपको अपना सिलेंडर नही मिला है, तो अब घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि आप घर बैठे अपना इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.

गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए कई तरीका उपलब्ध है. जिससे माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है. लेकिन कई लोगो को गैस बुकिंग स्टेटस के प्रकिया के बारे में जानकारी नही है. जिसे वह लोग कंफ्यूज हो जाते है. इसलिए बुकिंग स्टेटस चेक करने के निर्धारित प्रक्रिया को इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जो आपको इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने में मदद करेगा.

इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के तरीके

इंडेन गैस के बुकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए निचे दी गए कई तरीको से चेक कर सकते है.

  • इंडेन गैस के वेब पोर्टल के माध्यम से
  • इंडेन गैस IVRS सेवा के माध्यम से
  • कस्टमर केयर पर कॉल कर के

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करे

ऑनलाइन भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा भारत गैस के बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए https://cx.indianoil.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करे लॉग इन करे.
  • यदि वेबसाइट पर पहले बार आए है तो register बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन आईडी और password बाना ले.
  • इसके बाद फिर से लॉग इन बटन पर क्लिक कर अपना लॉग इन आईडी और password दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर LPG के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके प्रोफाइल का पूरी डिटेल्स दिखाई देगी, इसके निचे स्क्रॉल कर निचे आए और Track Your Service’ के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आप कितना गैस सिलेंडर बुकिंग किये है उसका लिस्ट ओपन हो जाएगा.
  • जिसमे आप अपने गैस सिलेंडर का बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.
  • अब अपने गैस बुकिंग के पूरी हिस्ट्री जानने के लिए refrance number पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके गैस बुकिंग की पूरी हिस्ट्री दिख जाएगी. जिसमे आपके बुकिंग नंबर, बुकिंग डेट, पैड अमाउंट, डिलेवरी डेट, डिस्ट्रीब्यूटर name आदि दिखाई देगा.

IVRS से इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे देखे

अगर आप IVRS नंबर के द्वारा Indane Gas Booking स्टेटस को ट्रैक करना चाहते है, तो इसके लिए इंडेन गैस IVRS नंबर पर कॉल करनी होगी. इंडेन गैस की IVRS नंबर 7718955555 पर कॉल कर सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करके भी इंडेन गैस बुकिंग की स्थिति जान सकते हैं.

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस जाने

यदि ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक नही कर पा रहे है, तो अपने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा. इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर 1800-2333-555 पर कॉल कर अपने गैस के बुकिंग स्टेटस जान सकते है.

शरांश

इंडेन गैस गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया दिया गया है. जो भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने में मदद करेगा. यदि इन प्रकिया द्वारा आपको इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है, तो इंडेन गैस के इस हेल्प लाइन नंबर 1860-5991-111 पर कॉल कर जानकारी ले सकते है.

FAQs: इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस संबंधित प्रश्न

Q. इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे पता करें?

इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर LPG के आप्शन पर क्लिक करे. फिर Track Your Service’ के ऑप्शन पर क्लिक कर इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस देख सकते है.

Q. इंडेन गैस बुकिंग का नंबर क्या है?

इंडेन गैस बुकिंग के करने के लिए इस इंडेन गैस बुकिंग नंबर 7718955555 पर कॉल कर या एसएमएस करके, गैस सिलेंडर की बुकिंग की जा सकती है. 

Q. मैं मोबाइल से इंडेन गैस कैसे बुक कर सकता हूँ?

मोबाइल से गैस बुक कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर इंडेन गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए, तभी गैस बुक कर सकते है. यदि रजिस्टर्ड नही है, तो फिर एजेंसी से गैस बुक करना होगा.

संबंधित पोस्ट,

इंडेन गैस कनेक्शन बंद कैसे करें:
इंडियन गैस केवाईसी अपडेट ऑनलाइन कैसे करे
इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें
जल्दी चेक करे इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस: अपडेट हुआ है या नहीं
इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment