भारत गैस एलपीजी गैस कंपनियों में से एक है, जो अपने उपभोक्ता को कई प्रकार के सुविधा प्रदान करता है. यदि आप अपने गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग कर ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिए है, तो उसका बिल भी डाउनलोड कर सकते है. गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए एलपीजी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बिल डाउनलोड कर सकते है.
लेकिन बहुत से उपभोक्ता को गैस बिल डाउनलोड करने की जानकारी नही होती है. जिसे वह अपने गैस सिलेंडर का बिलिंग रिसिप्ट नही डाउनलोड कर पाते है. इसलिए इस पोस्ट में भारत गैस बिल डाउनलोड करने के लिए एक एक जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से भारत गैस बिल डाउनलोड कर सकते है.
ऑनलाइन भारत गैस बिल डाउनलोड कैसे करे
यदि आपने अपने गैस के बिल का भुगतान किये है और उसका बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो mylpg के वेबसाइट पर जाकर निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से भारत गैस बिल डाउनलोड कर सकते है.
- भारत गैस बिल डाउनलोड करने के लिए भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट Login ebharatgas.com पर जाएँ.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद साइन इन बटन पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त OTP जाएगा. जिसे दर्ज करने के बाद सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें.
- अब लॉग इन करने के बाद, माई एलपीजी टैब को सेलेक्ट करे.
- माई एलपीजी पर क्लिक करने करने के बाद मेनू के अंतर्गत बिल देखें के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद महिना और वर्ष को सेलेक्ट करे और देखें बटन पर क्लिक करें.
- अब आपने जिस महीने और वर्ष को सेलेक्ट किये होगे उस साल के महीने का गैस बिल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
- इसके बाद गैस बिल को डाउनलोड करने के लिए बिल डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके भारत गैस का बिल डाउनलोड हो जाएगा.
उमंग एप्प से भारत गैस बिल डाउनलोड कैसे करे
भारत गैस का बिल उमंग एप्लीकेशन के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ऐप पर जाएं. और उमंग ऐप को आने मोबाइल में डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.
- एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे और अपना नाम रजिस्टर करे.
- उसके बाद आप से वितरण कोड और ग्राहक आईडी इन सब डिटेल को दर्ज करे.
- डिटेल्स को दर्ज करने क बाद आपको इसमें अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसे रीफिल हिस्ट्री, फिल ऑर्डर ,कैश ऑन डिलीवरी, रीफिल ऑर्डर, ऑनलाइन भुगतान इस तरह से ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब अपने गैस के पिछले बिल भुगतान डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप रिफिल हिस्ट्री पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके गैस के बिल सम्बन्धी सारी जानकारी दिख जाएगी.
- अब यहाँ save या डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करे डाउनलोड कर सकते है.
एजेंसी द्वारा गैस बिल डाउनलोड करने के तरीका
गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर द्वारा:
सबसे पहले अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर जाए. अपने गैस का बिल डाउनलोड करने के लिए सूचित करे. इसके बाद गैस डिसटीब्यूशन सेंटर के यहां गैस कनेक्शन का पासबुक लेकर जाएं और गैस बिल को प्राप्त करें.
भारत गैस कस्टमर केयर:
भारत गैस का बिल भारत गैस के ग्राहक सेवा अधिकारियों से संपर्क करने के लिए 1800-22-4344 केयर कस्टमर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर भारत गैस का बिल के लिए सूचित कर सकते है. इसका रेस्पिट अपने ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.
FAQs: गैस बिल डाउनलोड रकने से संबंधित प्रश्न
भारत गैस के बिल डाउनलोड करने के लिए mylpg के वेबसाइट पर जाकर माई एलपीजी टैब को सेलेक्ट कर बिल देखे पर क्लिक करे फिर महिना और वर्ष को सेलेक्ट कर देखें बटन पर क्लिक करे. इसके बाद डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर भारत गैस बिल डाउनलोड कर सकते है.
भारत गैस सिलेंडर पेमेंट करने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “त्वरित भुगतान” के विकल्प पर क्लिक कर पेमेंट कर सकते है. इसके अलावे गूगल पे, फ़ोन पे, पेटिएम आदि से भी कर सकते है.
भारत गैस का कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800-22-4344 है. भारत गैस उपयोगकर्ता इस नंबर पर कॉल कर अपनी सुझाव या भारत गैस कनेक्शन में आने वाली परेशानियों को बता सकते हैं और उसका समाधान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
संबंधित पोस्ट: