भारत गैस कनेक्शन कितने का है: जाने 5, 14.2 और 19 Kg भारत गैस कनेक्शन प्राइस

यदि भारत गैस का नया कनेक्शन लेना चाहते है, तो यह जानना जरुरी है कि भारत गैस कनेक्शन कितने का है. क्योकि सिलेंडर के वजन के अनुसार गैस कनेक्शन प्राइस अलग-अलग होता है. लेकिन ज्यादातर 14.2 kg का ही सिलेंडर का उपयोग होता है, जिसका प्राइस आमतौर पर 3,000 रुपए से लेकर 8,000 रुपए के बिच होता है.

लेकिन कितने वजन वाला गैस सिलेंडर ले रहे है, वह आप पर निर्भर करता है. क्योकि सभी गैस सिलेंडर का प्राइस अलग-अलग होता है. मैंने इस पोस्ट में 5 kg, 14.2 kg और 19 kg के सभी गैस कनेक्शन प्राइस की जानकारी उपलब्ध किया गया है, जो आपको भारत गैस कनेक्शन लेने में मदद मिलेगी.

5 किलोग्राम भारत गैस कनेक्शन कितना का है

यदि आपके घर में ज्यादा गैस का उपयोग नहीं है, तो भारत गैस का छोटा कनेक्शन ले सकते है. सबसे छोटा गैस कनेक्शन 5 किलोग्राम का होता है. छोटा गैस कनेक्शन लेने के लिए भी आपको 1,500 से 2,000 रुपए का खर्चा पड़ सकता है. क्योकि इसमें जमा राशि, रेगुलेटर, पाइप आदि शुल्क भी शामिल होते है. 

गैस कनेक्शन लेने के बाद जब आप गैस का बटला लेते है तो उस समय सिर्फ आपको गैस सिलेंडर का ही प्राइस देना होता है जो आपको 350 से 400 रुपए के बिच पड़ सकता है. यदि आपका गैस सिलेंडर होम डेलेवेरी होती है, तो इसमें आपको 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क लगता है.

14.2 किलोग्राम भारत गैस कनेक्शन कितने का है

ज्यादातर लोग घरो में खाना बनाने के लिए 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर का उपयोग करते है. क्योकि, यह नहीं ज्यादा बड़ा होता है, और न ही ज्यादा छोटा होता है. 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर का उपयोग करके लोग 15 से एक महीने तक आराम से खाना बना लेते है. इसलिए इसका उपयोग ज्यादातर होता है.

14.2 किलोग्राम वाला नया गैस कनेक्शन का प्राइस लगभग 3,000 से 3,500 रुपए लग सकते है. क्योकि, इसमें सिक्योरिटी चार्ज, रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा, Passbook आदि की सभी शुल्क शामिल होते है. यदि गैस कनेक्शन के बाद सिर्फ आप 14.2 kg वाला सिलेंडर लेते है, तो 1,000 से 1,050 के आस पास हो सकता है.

19 किलोग्राम भारत गैस कनेक्शन कितने का है

यदि आपकी बहुत बड़ी फैमिली है. जिसे आपके घर गैस का बहुत ज्यादे खर्चा है, या फिर आपको होटल/रेस्टोरेंट चलाते है. जिसे आपको गैस का ज्यादे खर्च है, तो आप 19 kg वाला गैस कनेक्शन ले सकते है. जिसके लिए आपको 4,600 से 5,000 रुपए लग सकते है.

इसमें आपको 2400 सिक्योरिटी चार्ज लग सकत है. और इसमें ही रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा, Passbook आदि भी होते है. यदि गैस कनेक्शन के बाद सिर्फ गैस सिलेंडर लेते है, तो आपको 1700 रुपए लग सकते है. इसक प्राइस मार्किट के अनुसार बदलाव होते रहे है.

भारत गैस कनेक्शन प्राइस

भारत गैस कनेक्शन प्राइस को इसके निचे दिया गया है, जो नया गैस कनेक्शन लेने के समय लग सकता है.

गैस सिलिंडर का वजनगैस कनेक्शन प्राइस
5 Kg1,500 से 2,000 रूपये तक
14.2 Kg3,000 से 3,500  रूपये तक
19 Kg4,000 से 5,000  रूपये तक
अन्य शुल्कअन्य शुल्क की जानकारी एजेंसी से जरुर पता करे

गैस कनेक्शन में शामिल उपकरण खर्च

  • सिक्यूरिटी मनी
  • घरेलू प्रेशर रेगुलेटर का शुल्क
  • सिलेंडर के लिए सिक्यूरिटी मनी
  • दो सिलेंडर का सिक्योरिटी मनी
  • दो रिफ़िल सिलेंडर का मूल्य
  • गैस सिलिंडर पाइप का मूल्य

भारत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

यदि नया गैस कनेक्शन लेने के लिए सोच रहे है तो गैस कनेक्शन के लिए निम्न डॉक्यूमेंट लगते है जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड,
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल,
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो

सरांश:

भारत गैस नया कनेक्शन कितने का मिलता है, इसकी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. लेकिन यह प्राइस राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकता है. क्योकि यह सभी राज्यों के टैक्स के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है. यदि अभी भी आपको डाउट तो आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा पता कर सकते है.

FAQs

Q. भारत गैस का कनेक्शन कैसे ले?

भारत गैस कनेक्शन लेने के लिए भारत के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. या भारत गैस एजेंसी पर जाकर गैस कनेक्शन आवेदन फॉर्म को भर कर आवेदन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए और गैस कनेक्शन की राशी जमा कर गैस कनेक्शन ले सकते है.

Q. भारत गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?

भारत गैस 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का कीमत 1075 रुपए प्रति सिलेंडर है. यह सभी राज्यों में अलग अलग हो सकत है.

Q. नया गैस कनेक्शन कितने दिन में मिल जाता है?

यदि नया गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई किये है, तो आपको 7 से 10 दिन के बिच मिल जाएगा. जिसके बाद आप अपने अनुसार गैस सिलेंडर ले सकते है.

संबंधित पोस्ट,

भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
भारत गैस केवाईसी अपडेट ऑनलाइन कैसे करे
अब भारत गैस में एड्रेस चेंज मिनटों में करे
भारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें
भारत गैस सब्सिडी चेक कैसे करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top