HP Gas Booking Status Check: एचपी गैस बुकिंग स्टेटस देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज समय में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे है अगर आप एचपी गैस धारक है और आपने कुछ दिन पहले अपना गैस सिलेंडर बुक कराया है. परंतु अभी तक आपको अपना सिलेंडर नही मिला है, तो आपको घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि आप घर बैठे अपना एचपी गैस बुकिंग सिलेंडर की स्थिति जान सकते है. परंतु इसके लिए आपको “एचपी गैस बुकिंग के स्टेटस” की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.hindustanpetroleum.com/hp-gas पर जाना होगा. इसके बाद आपको स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. एचपी गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो स्टेटस चेक करने में मदद करेगा.

एचपी गैस बुकिंग Status Online चेक करे

  • स्टेटस करने के लिए आपको सबसे पहले myhpgas.in पर जाना होगा और फिर आपको Login कर लेना है.
  • इसका Home Page खुलने के बाद आपको Order Status ( ऑर्डर की स्थिति ) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपनी Request ID दर्ज कर देना है जो की आपको गैस बुक करते समय मिली होगी.
  • अब आपको अपना पंजीकृत नंबर डालकर Check के Option पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक New Page खुलेगा जिम की आपको HP Gas Booking Status दिखाई देगा.

इस तरह से आप आसानी से एचपी गैस बुकिंग का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है.  

Mobile App से एचपी गैस की बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Plays tore पर जाना होगा और फिर Search Bar में आपको HP Gas Application लिख कर सर्च करना है.
  • इसके बाद आपको इस Application को Install कर लेना है.
  • इंस्टाल करने बाद आप उसमे खुद को Registered कर लेना है.
  • इसके बाद Dashboard पर आपको ऑर्डर की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर Click कर देना है.
  • अब आपको यहां पर पूछी गई जानकारी दर्ज कर देना है और फिर Check Button पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने HP Gas Booking Status खुलकर सामने आ जाएगा.

कस्टमर केयर नंबर से एचपी गैस की बुकिंग स्टेटस चेक करे?

यदि आप किसी कारण से ऑनलाइन एचपी गैस की बुकिंग स्टेटस चेक नही कर पा रहे है तो फिर आपके पास एक ओर विकल्प रहता है, जो की कस्टमर केयर नंबर का विकल्प है.

आपकी जानकारी के लिए बता, आप इस 1800 2333 555 कस्टमर नंबर पर कॉल करके भी आप आसानी से एचपी गैस सिलेंडर की बुकिंग स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है. ध्यान यह कस्टमर नंबर एक-दम फ्री है यानी इस नंबर पर कॉल करने के लिए आपका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही लगेगा.

शरांश: यदि आप एचपी गैस के उपभोक्ता है और अभी अभी गैस बुक किया है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते है कि गैस बुक हुआ है की नही, तो इसके लिए हमने इस पोस्ट में 3 अलग-अलग प्रक्रिया बताया है. इस प्रक्रिया के मदद से आप बिलकुल कम समय में स्टेटस चेक कर पाएँगे. यदि कोई परेशानी होती है, तो आप हमें कमेंट कर इसके बारे में जानकारी बता सकते है.

FAQs: HP Gas Booking Status Check

Q. एचपी गैस सिलेंडर कैसे चेक करे?

यदि आप एचपी गैस सिलेंडर का उपयोग करते है तो आप इसकी Official Website पर जाकर आसानी से इसकी इस्थिति चेक कर सकते है.

Q. मै एचपी गैस की शिकायत कैसे कर सकता हूं?

अगर आपको एचपी गैस की बुकिंग या फिर बुकिंग स्टेटस चेक करने में कोई समस्या आ रही है तो फिर आप शिकायत कर सकते है इसके लिए आपको इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा 02222637000 / 1800233555 / 02222863900 के माध्यम से कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते है.

Q. एचपी गैस इंडिया 24 X 7 टोल फ्री का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एचपी गैस 24 X 7 का टोल फ्री नंबर 1800 180 1810 है जो की एक दम फ्री है और आप इस नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते है.

Q. क्या एचपी गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?

जी हां, आप HP Gas Application और इसकी Official website की मदद से आप ऑनलाइन जी एचपी गैस बिल डाउनलोड कर सकते है.

Q. मैं अपनी एचपी गैस बुकिंग कैसे चेक करूं?

एचपी गैस बुकिंग चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या ऑफिसियल ऐप डाउनलोड कर अपना कस्टमर आईडी डाले और गैस बुकिंग स्टेटस चेक करे.

Related Posts:

HP गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
HP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे ऑनलाइन
गैस एजेंसी की शिकायत कहां करें
सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक क
गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment