HP गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे बदले

HP गैस कस्टमर्स को अपने मोबाइल नंबर बदलने के लिए ऑनलाइन सुविधा myhpgas.in पर उपलब्ध है. जहाँ से घर बैठे HP गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ सकते है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर माय प्रोफाइल में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.

HP गैस में मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करे

  • एचपी गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल चेंज करने के लिए सबसे पहले https://myhpgas.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें. यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो साइन इन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distributor का नाम, अपना customer Id, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद sing in बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
HP Gas mobile number change  krne ke liye new user button par clik kare
  • अब kyc के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Update of Registered Mobile No के आप्शन पर क्लिक करे.
HP Gas mobile number change  krne ke liye update of rejisterd mobile number par click kare
  • अब अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distibuter का नाम, अपना consumer नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में जिसके नाम से गैस कनेक्शन होगा उसके आधार कार्ड का चार अंक दिखाई देगा.
HP Gas mobile number change  krne ke liye generate otp par click kare
  • अब चेक बॉक्स में टिक करे और निचे कैप्चा कोड दर्ज कर Generate OTP बटन पर क्लिक करे.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में enter new mobile number का आप्शन आएगा. जिसमे अब जोरे नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना चाहते है, उसे दर्ज करे और वेरीफाई बटन पर क्लिक करे.
HP Gas mobile number change  krne ke liye mobile number darj kar verfy button par click kare
  • अब जो मोबाइल नंबर दर्ज किये है. उस नंबर पर एक OTP जाएगा. उस OTP को दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
HP Gas mobile number change  krne ke liye otp darj kar submit par click kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे new mobile number update successfuly का मैसेज आ जाएगा. और आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा.

नोट: अगर यह प्रक्रिया लम्बी लग रही हो, तो IVRS टोल फ्री नंबर 8888823456 पर कॉल करे. कस्टमर केयर से बात कर मोबाइल नंबर चेंज करने लिए बोले.

HP गैस एजेंसी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करे

  • गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
  • कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में दी सभी जानकारी को भरे. जैसे नाम, एड्रेस मोबाइल नंबर आधार नंबर आदि.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म के साथ अपना गैस पासबुक और आधार कार्ड का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद फॉर्म को कर्मचारी के पास जमा करे.
  • अब अधिकारी आपके सभी details को जाँच कर करेगा. और आपके गैस कनेक्शन में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा.

मोबाइल नंबर बदलने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • गैस पासबुक
  • नया मोबाइल नंबर
  • अगर आप एप्लीकेशन के माध्यम से अनुरोध कर रहे है, तो सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगा कर जमा करना होगा.

Note: इसके अलावे IVRS नंबर 8888823456 पर कॉल कर एचपी गैस में रजिस्टर नंबर को बदलने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है. अगले 24 घंटे में आपका मोबाइल नुम्बर चेंज कर दिया जाएगा. यदि किसी प्रकार की शिकायत है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज भी कर सकते है.

अगर किसी प्रकार की शिकायत है, तो 1800-2333-555 पर कॉल कर अपनी समस्या का कंप्लेंट दर्ज करा सकते है.

FAQs

Q. एचपी गैस में मैं अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलूं?

एचपी गैस में मैं अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए एचपी गैस के आधिकारिक पोर्टल पर जाए. इसके बाद वेबसाइट में लॉग इन करे. फिर प्रोफाइल के सेक्शन में जाए और Update of Registered Mobile No के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अपना details और मोबाइल नंबर दर्ज कर submit पर क्लीक करे.

Q. गैस बुकिंग नंबर चेंज कैसे करें?

यदि अपना गैस बुकिंग नंबर चेंज कराना चाहते है, तो mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से अपना गैस बुकिंग नंबर को अपडेट कर चेंज कर सकते है. इसके अलावे अपने गैस एजेंसी द्वारा चेंज करा सकते है.

Q. गैस बुक गुम हो जाए तो क्या करें?

यदि आपका गैस का पासबुक कही गुम हो जाएगा. तो अपने गैस एजेंसी से सम्पर्क कर फिर दूसरा गैस बुक के लिए आवेदन कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
गैस एजेंसी की शिकायत कहां करें
अब गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए करना होगा बस ये काम
HP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे
एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें
HP गैस डिलीवरी चार्ज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top