अगर आप IGL यानि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा गैस कनेक्शन लिया है और अपने कनेक्शन के बिल का भुगतान किये है, जिसका बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो https://www.iglonline.net के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना गैस कनेक्शन के BP नंबर को दर्ज कर ऑनलाइन गैस का बिल चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.
लेकिन बहुत से IGL गैस कनेक्शन के उपभोक्ता है, जिन्हें गैस बिल चेक व डाउनलोड करने की प्रकिया के बारे में जानकारी नही है. इसलिए उन सभी गैस उपभोक्ताओ के सुविधा के लिए इस पोस्ट में IGL गैस बिल चेक व डाउनलोड करने की प्रकिया के बारे में जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से IGL गैस बिल डाउनलोड कर सकते है. चलिए IGL गैस बिल डाउनलोड करने की प्रकिया को विस्तार से समझते है.
आईजीएल गैस बिल डाउनलोड कैसे करे
अगर आप आईजीएल गैस कनेक्शन के बिल का भुगतान किया है और आईजीएल गैस बिल डाउनलोड करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से गैस बिल डाउनलोड कर सकते है.
- आईजीएल गैस बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करे.
- इसके बाद सर्च बॉक्स में igl bill download टाइप कर सर्च करे. या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट आईजीएल गैस बिल के होम पेज पर जा सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपने गैस कनेक्शन के BP नंबर को enter करे.
- BP नंबर दर्ज करने के बाद निचे GO बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके गैस के बिल का रसीद ओपन हो जाएगा. जिसमें आपको पे बिल अमाउंट, बिल पेमेंट डेट, बिल डेट, नाम इस तरीके से आपको बिल की सारी डिटेल दिख जायेगी.
- इसके बाद प्रिंट बटन पर क्लिक कर गैस बिल को डाउनलोड कर सकते है.
IGL गैस बिल चेक कैसे करे
यदि आप IGL गैस कनेक्शन लिया है, जिसका बिल कितना आया है, या फिर कितना बिल पेमेंट करना है, यह चेक करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो कर IGL गैस बिल चेक कर सकते है.
- IGL गैस बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करे और https://www.iglonline.net के वेबसाइट पर जाए.
- इसके बाद अपना गैस कनेक्शन BP नंबर दर्ज करे.
- BP नंबर दर्ज करने के बाद निचे GO बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद गैस बिल रसीद ओपन हो जाएगा. जिसमे आपके गैस का बकाया बिल, पीछे भुगतान का बिल, बिल पेमेंट डेट, नाम आदि जानकारी दिख जाएगी.
IGL गैस कनेक्शन हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको आईजीएल गैस बिल पेमेंट किये है, और आपके गैस बिल भुगतान में कोई समस्या हो या फिर गैस बिल त्सिद से जुड़ी समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो निचे हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
पीएनजी कस्टमर केयर नंबर | 011 -41387000 /011-49835100 011-69020500 /011-69020400 |
Indraprastha Gas Limited हेड ऑफिस | Plot No. 4, Community Centre, Sector 9, R K Puram, New Delhi – 110022 Phone – 91-11-46074607 fax number -911126171860 |
वेबसाइट | iglonline.net |
शरांश:
आईजीएल गैस बिल डाउनलोड करने के लिए iglonline.net के वेबसाइट पर जाकर अपना BP नंबर को दर्ज कर go बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है. लेकिन फिर भी आपको आईजीएल गैस बिल डाउनलोड मने दिक्कित आ रही है, तो उपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है, या फिर निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी ले सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
आईजीएल से अपना बिल प्राप्त करने के लिए iglonline.net के वेबसाइट पर जाकर अपना BP नंबर को दर्ज कर go बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है. इस बिल की कोई हार्ड कॉपी प्रदान नहीं की जाएगी.
IGL वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल ऐप के ज़रिए IGL गैस बिल का डिटेल्स चेक करने के लिए अपना ग्राहक आईडी दर्ज करें. बिल की तारीख, पेमेंट तिथि और पिछले भुगतान जैसे अपने बिल विवरण आदि देख सकते है और पुराने बिल को डाउनलोड भी कर सकते है.
अगर आपको आईजीएल कनेक्शन का बीपी नंबर नही पता है, तो संबंधित दस्तावेजों के साथ निकटतम IGL कार्यालय में जाकर अपना पता कर सकते है. यदि आपके पास BP नंबर नही है, तो ऑनलाइन कार्य को नही कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: