Indane Gas Connection Address Change Online: एड्रेस चेंज करे ऑनलाइन मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप इंडियन गैस के उपभोक्ता है, और आपने एक स्थान से दुसरे स्थान पर सिफ्ट हुए है, जिसके कारण आप अपने गैस कनेक्शन में एड्रेस को चेंज करना चाहते है या आपके एड्रेस में कोई डिटेल गलत हो गया है. और आपका गैस का सब्सिडी नही आ रही है, तो इंडियन गैस कनेक्शन एड्रेस चेंज कर सकते है.

इंडियन गैस कंपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एड्रेस बदलने कि सुविधा उपलब्ध करती है. अब बिना गैस एजेंसी गए, ऑनलाइन इंडियन गैस एड्रेस मिनटों में चेंज कर सकते है. लेकिन कई लोगो को ऑनलाइन गैस कनेक्शन में एड्रेस चेंज करने में दिक्कित होती है. इलसिए निचे सभी प्रकिया और डॉक्यूमेंट की जानकारी को उपलब्ध किया गया है.

इंडियन गैस एड्रेस चेंज करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

ऑनलाइन या गैस एजेंसी द्वारा इंडियन गैस एड्रेस चेंज करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स आपके पास होना चाहिए है, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जमीन का रसीद या पेपर
  • वोटर कार्ड
  • आपका एड्रेस प्रूव
  • राशन कार्ड डाक्यूमेंट्स, आदि.

ऑनलाइन इंडियन गैस कनेक्शन में एड्रेस चेंज कैसे करे

  • सबसे पहले indian में एड्रेस चेंज करने के लिए https://mylpg.in गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तिन सिलेंडर दिखाई देगा. जिसमे आप इंडियन गैस के सिलेंडर पर क्लिक करे.
  • इसके बाद यदि आपका अकाउंट इस पोर्टल है, तो लॉग इन पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड कर लॉग इन करे.
  • यदि अकाउंट नही है, तो register बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड में आपका नाम दिखाई देगा, जिसमे आपके गैस कनेक्शन से जुड़े सभी जानकारी दिखाई देगा.
  • अब डैशबोर्ड पर प्रोफाइल के निचे Edit के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Edit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पूरी प्रोफाइल डिटेल्स दिखाई देगा. जिसमे एड्रेस के निचे change के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना एड्रेस दर्ज करे जो current एड्रेस है. यानि अपना नया एड्रेस फिलअप करे.
  • सबसे पहले आपको address 1, address 2, address 3, दिखाई देगा. जिसमे सबसे पहले वाले में अपना गाव का नाम और पोस्ट लिखे.
  • दुसरे एड्रेस में अपना ब्लाक या थाना को लिखे.
  • तीसरे एड्रेस में अपने जिला का नाम लिख.
  • अब लैंडमार्क में अपने घर के आस पास का कोई निसानी डाले. यानि मंदिर हो तो मंदिर या अन्य कुछ
  • इसेक निचे city/twon/village में अपने गाव का नाम लिखे.
  • अब पिन कोड में अपने क्षेत्र का पिन कोड लिखे.
  • state में अपने राज्य का नाम लिखे.
  • डिस्ट्रिक में अपने जिला का लिखे.
  • अब एड्रेस टाइप में यदि आप गावं में है तो rural को सलेक्ट करे. यदि शहर से है urban को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद proff of address में अपना आधार कार्ड को सलेक्ट करे. इसके अलावा अन्य भी अपने अनुसार कोई भी डॉक्सयूमेंट सेलेक्ट कर सकते है.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर को दर्ज करे.
  • सभी एड्रेस को दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके इंडियन गैस का कनेक्शन एड्रेस चेंज हो जाएगा.

गैस एजेंसी द्वारा इंडियन गैस कनेक्शन एड्रेस चेंज कैसे करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी इंडियन गैस कनेक्शन एजेंसी में जाए.
  • एजेंसी से एड्रेस चेंज करने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपना सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि की फोटो कॉपी लगाए.
  • सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स लगाने के बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे.
  • अब आपके दी गई एड्रेस को अधिकारी द्वारा चेंज कर सकते है.

Note: अगर आप एक ही शहर के अन्दर अपना गैस कनेक्शन एड्रेस बदल रहे हैं, तो आपका वर्तमान वितरक ई-कस्टमर ट्रांसफ़र अडवाइस जारी करेगा. यह अडवाइस जारी होने के लगभग तीन महीने तक वैलिड रहेगा, अर्थात इस अडवाइस अन्दर आप कभी भी अपना एड्रेस बदल सकते है.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. गैस कनेक्शन एड्रेस इंडेन कैसे बदलें?

इंडियन गैस कनेक्शन में एड्रेस बदलने के लिए अपने गैस एजेंसी द्वारा बदल सकते है, या mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इंडियन गैस में एड्रेस बदला सकते है. इसके अलावे भी यदि इंडियन गैस का मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है, तो उसके द्वारा एड्रेस बदल सकते है.

Q. इंडेन गैस कनेक्शन में नाम बदलने की प्रक्रिया क्या है

यदि अपना इंडिया गैस कनेक्शन में अपना नाम बदलना चाहते है, अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे एक आवेदन पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन पासबुक, गैस कनेक्शन संख्या, बैंक पासबुक, बिजली बिल, अगर को के साथ लेकर गैस एजेंसी पर जाए और फॉर्म भर कर नाम बदला सकते है.

Q. क्या एलपीजी गैस पता बदलने के लिए कोई शुल्क है?

यदि आप गैस एजेंसी द्वारा अपने पता बदलते है, तो ₹50-₹100 का शुल्क लगता है. यदि ऑनलाइन पता बदलते है कोई शुल्क नही लगता है.

संबंधित पोस्ट,

इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें
इंडेन गैस कनेक्शन कितने का है
इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे ऑनलाइन
इंडेन गैस बुकिंग नंबर: 84549 55555 से सेकंडो में बुक करे अपना सिलिंडर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment