इंडेन गैस लीकेज एक गंभीर समस्या है जो सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा पैदा कर सकता है. गैस लीकेज होने पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. यदि आपके घर में भी कभी गैस लीकेज की समस्या आ जाती है तो आपको इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1906 पर तुरंत ही कर देना चाहिए.
इंडेन गैस लीकेज के कई कारण हो सकते है जैसे की गैस के पाइप में दरार आना, गैस पाइप का फटना, सिलेंडर का वॉल ढीला होना, रेगुलेटर का खराब होना आदि. ऐसी स्थिति में, शिकायत आप हेल्पलाइन पर कॉल करके, ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से या किसी नजदीकी इंडेन एजेंसी ब्रांच पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है. इस पोस्ट में Indane Gas Leakage Complaint करने के 3 आसान तरीके बताए गए है, जो आपकी मदद करेगी.
इंडेन गैस लीकेज होने पर हेल्पलाइन से शिकायत करे
यदि आपने भी इंडेन गैस कनेक्शन ले रखा तथा आप इंडेन गैस कनेक्शन के उपभोक्ता है. यदि आपके यहां गैस लीकेज की समस्या आती है, तो फिर आप शिकायत हेतु इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट 1800-2333-555 पर कॉल करके लीकेज हेतु सुरक्षा मांग सकते है. इतना ही नही इमरजेंसी में आप LPG एमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 पर भी कॉल कर सकते है और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकत है.
यदि आपका कमर्शियल इंडेन कनेक्शन है और उसमे लीकेज हो रहा है तो फिर आप इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट नंबर 1860-5991-111 पर कॉल कर सकते है. इस नंबर पर शिकायत तुरंत ही दर्ज हो जाती है और तुरंत ही एक्शन लिया जाता है.
ध्यान दे: कॉल के दौरान सभी आवश्यक जानकारी जैसे गैस लीकेज की समस्या कब से है, कब से हो रहा है, अपना एड्रेस, संपर्क नंबर आदि देना होगा. इससे गैस अधिकारी को समस्या समझने और आपके घर आपने में मदद मिलेगा.
Official Website से इंडेन गैस लीकेज की शिकायत दर्ज कैसे करे
यदि आप इंडेन गैस कनेक्शन के उपभोक्ता है और आप ऑनलाइन गैस लीकेज की शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को Step By Step फॉलो करना होगा.
- इसके लिए आपको सबसे पहले Indane Oil की Official Website पर आ जाना है.
- इसका Home Page खुलने के बाद अपको LPG के Option का चयन कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा, यहां पर आपको अपनी शिकायत की Category Select कर लेना है.
- Category Select करने के बाद आपको Sub Category का भी Select कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपना Registerd Mobile Number दर्ज कर लेना है.
- इसके चलते यदि आपका Mobile Number दर्ज नही है तो आपको फिर LPG ID दर्ज कर देना है.
- यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको Submit Button दिखाई देगा, अब इसे आपको Submit भी कर देना है.
- सबमिट कारण के बाद इंडेन गैस लीकेज की ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो जाएगी.
- इस तरह से आप Indane Gas Leakage की शिकायत Official Website पर जाकर कर सकते है.
इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट एजेंसी पर कैसे करे
यदि आपके सिलिंडर पर गैस लीकेज की समस्या आ रही है, तो पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाए और लीकेज कि जानकारी बताए. यदि एजेंसी अधिकारी द्वारा फॉर्म भरने के लिए बोला जा रहा है, तो फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछे गए सभी जानकारी भरे.
ध्यान दे, फॉर्म में अपना व्यक्तिगत जानकारी के साथ गैस कनेक्शन नंबर एवं अपना एड्रेस जरुर डाले, ताकि अधिकारी आपके एड्रेस पर आकर आपकी गैस लीकेज कि समस्या ठीक कर सके.
Note: जब तक कोई अधिकारी गैस लीकेज बंद करने नही आता है, तब तक गैस को चालू न करे. और कोशिश करे की गैस सिलिंडर की रेग्युलेटर बंद रहे. ऐसा करने से खतरा कम हो सकता है.
शरांश: एलपीजी एमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करे जो 24/7 उपलब्ध है. इस नंबर पर शिकायत दर्ज करने दो घंटे के अंदर मेकैनिक आपके घर आएगा, और गैस लीकेज समस्या को ठीक करेगा. इसके अलावे, 1800-2333-555 और 7718955555 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs: इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट
यदि आपकी इंडेन गैस लीक हो गई है तो फिर आपको तुरंत ही इसकी शिकायत दर्ज करवा देनी चाहिए. गैस लीक की शिकायत दर्ज कर के लिए आप इस टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल कर सकते है.
यदि आप अपनी इंडेन गैस सिलेंडर में लीकेज के पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको सिलेंडर में रेगुलेटर लगाने वाली जगह पर थोड़ा पानी डालना है, ऐसे में अगर उसमे से बुलबुले उठ जाते है तो फिर आपकी गैस लीकेज हो रही है.
यदि आपके रसोई घर में गैस लीकेज हो रहा है तो फिर आपको सबसे पहले रेगुलेटर में से रेगुलेटर का स्विच बंद कर देना है और चुलेह को भी बंद कर देना चाहिए. इसके बाद आपको अपने किचन के सभी खिड़की और दरवाजे खोल देना चाहिए. इसके अलावा आपको इस समय घर में माचिस का उपयोग बिलकुल नही करना चाहिए.
यदि गैस सिलेंडर लीक हो रहा है तो फिर अपको अपने रसोई घर में से गैस की गंध आने लगेगी. जब भी अपको गैस गंध आए तो उसे एक बार अवश्य चेक कर ले की आपकी सिलेंडर तो लीकेज नही हो रहा है.
Related Posts: