आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें: गैस कनेक्शन चेक करना ऐसे हुआ आसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के वर्तमान समय में लगभग सभी घरो में गैस कनेक्शन है. यदि गैस कनेक्शन नही है, तो इसके लिए सरकार ने महिलाओ की सुविधा के लिए फ्री गैस कनेक्शन प्रदान कर रही है. और गैस सिलेंडर को भरवाने पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है, जो सीधे बैंक खाता में ट्रान्सफर किया जा रहा है, जिससे महिलाओ को आर्थिक सहायता मिलती है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की अधिकास लोगो को यह जानकारी नही होता है कि गैस कनेक्शन सब्सिडी आ रही है या नही. इसलिए इस आर्टिकल में आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करे की जानकारी स्टेप by स्टेप्स उपलब्ध किया गया है. जिसे फोलो पर आसानी से अपने घर बैठे आधार कार्ड के माध्यम से गैस कनेक्शन चेक कर सकते है.

ऑनलाइन आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें

  • आधार कार्ड से गैस कनेक्शन चेक करने के लिए Mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए mylpg.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उपर Click To Give Up LPG Subsidy Online के आप्शन पर क्लिक करे.
aadhar se gas connection chek karne ke liye lpg subsidy online ke option par clik akre
  • अब सक्रीन पर एक मेनू ओपन होगा, जिसमे तिन कंपनी के गैस का नाम आएगा. जैसे, भारत, इंडियन, HP
aadhar se gas connection chek karne ke liye gas company ko select kare
  • इसमें जिस भी कंपनी के गैस का उपयोग करते है, उसे select करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे दो आप्शन दिखाई देगा. पहला If you are a Registered user और दूसरा If you are Not a Registered user.
  • यदि आप इस वेबसाइट में पहले रजिस्टर्ड किया है, तो If you are a Registered user के आप्शन पर क्लीक करे और लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
  • यदि पहले से लॉग इन नही है तो you are Not a Registered user के आप्शन पर क्लीक करे. और  LPG आईडी या आधार नंबर, बैंक डिटेल्स, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • अब सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और Submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्क्रीन पर गैस सब्सिडी की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी. जिसमे आप चेक कर सकते है की गैस सब्सिडी मिल रही है या नही.

Note: यदि उपरोक्त प्रोसेस में आधार कार्ड दर्ज करने की सुविधा प्रदान नही किया जा रहा हो, तो अपना LPG ID या बैंक डिटेल्स दर्ज कर गैस कनेक्शन डिटेल्स चेक कर सकते है.

गैस एजेंसी से आधार कार्ड से गैस कनेक्शन चेक करे

  • पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी कार्यालय पर जाए और गैस कनेक्शन के सन्दर्भ में बात करे.
  • फिर अपना आधार कार्ड देकर चेक करने के लिए बोले.
  • गैस एजेंसी अधिकारी आपका आधार नंबर दर्ज कर उसका विवरण पता करेगा.
  • और आपके गैस कनेक्शन से जुड़े सभी जानकारी आपको प्रदान करेगा.

Note: यदि आपका आधार कार्ड गैस कनेक्शन अकाउंट से जुड़ा हुआ नही है, तो कोई जानकारी आपको प्राप्त नही होगा. यदि आप आधार कार्ड जोड़ना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को देख सकते है.

गैस कनेक्शन आधार से लिंक कैसे करें

यदि आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक नही है, तो इसके निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर गैस कनेक्शन से लिंक कर सकते है.

  • आधार से गैस कनेक्शन को लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
  • कर्मचारी से आधार लिंक करने के लिए एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करे.
  • फॉर्म को कार्यालय में जमा करे.
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड को आपके गैस कनेक्शन से लिंक कर दिया जाएगा.

Read More:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मैं अपना आधार कार्ड गैस कनेक्शन के साथ कैसे चेक कर सकता हूं?

आधार कार्ड से गैस कनेक्शन चेक करने के लिए Mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद LPG Subsidy Online के आप्शन पर क्लिक करे. फिर अपने गैस का नाम select करे. इसके बाद अपना आधार डिटेल्स को दर्ज कर गैस कनेक्शन को चेक कर सकते है.

Q. फ्री गैस कनेक्शन कैसे चेक करें?

फ्री गैस कनेक्शन चेक करने के लिए सबसे पहले mylpg.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, फिर अपनी कंपनी का नाम select करे, फिर उज्ज्वला लाभार्थी विकल्प चुनें, इसके बाद अपना राज्य, जिला और अपना क्षेत्र को सलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.

Q. मोबाइल नंबर से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से गैस कनेक्शन चेक करने के लिए mylpg.in के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. उसके बाद Click to You Give Up एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन ऑप्शन को चुने, फिर आपको उस कंपनी को चुनना होगा जिसकी गैस आपके पास है. इसके बाद आपको गैस कनेक्शन देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment