Gas Connection Details: रजिस्ट्रेशन, KYC, स्टेटस एवं सब्सिडी चेक, @mylpg, @pmuy.gov.in

गैस कनेक्शन रजिस्ट्रेशन, आवेदन, सब्सिडी, सिलिंडर से जुड़े जानकारी प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने https://pmuy.gov.in/mylpg.html पोर्टल शुरू की है. इस पोर्टल के मदद से गैस कनेक्शन आवेदन, स्टेटस, सब्सिडी आदि से जुड़े जानकारी एवं पहले से प्राप्त कनेक्शन की डिटेल्स तथा गैस कनेक्शन में शामिल दस्तावेज की जानकारी सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. यह पोर्टल गैस कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज सुधार करने की भी सुविधा उपलब्ध कराती है.

यहाँ गैस कनेक्शन आवेदन प्रक्रिया, नाम सुधारने की प्रक्रिया, सब्सिडी देखने आदि की प्रक्रिया पूरी जानकारी उपलब्ध है, जिसे आप ऑनलाइन पता कर सकते है. गैस कनेक्शन से जुड़े योजनाओ की आवेदन, स्टेटस एवं सब्सिडी में मिलने वाले लाभों की भी डिटेल्स उपलब्ध किया गया है, ताकि आप उन लाभों की जानकारी बिना किसी भाग दौर के प्राप्त कर सके.

नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करे

भारत में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ सकते है. लेकिन ऑनलाइन आप खुद से अप्लाई कर सुनिश्चित समय में कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.

इंडिया में LPG गैस कनेक्शन तीन प्रमुख कंपनिया Indane, Bharat और HP प्रदान करती है. आप अपने सुविधा अनुसार इन तीनो में से किसी एक में निम्न प्रकार अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है.

  • आप जिस कंपनी से नया गैस कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है, उसके अधिकारिक वेबसाइट जाए. जैसे
  • उदहारण के लिए मैंने इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन किया है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद “Apply For Connection Online” के विकल्प पर क्लिक करे.
Gas Connection
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से Register for an Online New Connection के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब यदि आपका पहले से ही एक अकाउंट है, तो मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करे. अन्यथा नए अकाउंट के लिए “Register Now” पर क्लिक करे.
  • अब अपना First Name, Last Name, Mobile Number दर्ज कर कात्प्चा कोड डाले और Proceed पर क्लिक करे.
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OPT को दर्ज कर वेरीफाई करे और अपना यूजर आईडी पर पासवर्ड सेट करे.
  • अब लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर पासवर्ड डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • लॉग इन होने के बाद “Submit KYC पर क्लिक कर अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, मैरिटल स्टेटस, जन्म तिथि, पिता की डिटेल्स, एड्रेस, पिन कोड, अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट कर गैस कनेक्शन के स्कीम सेलेक्ट करे तथा गैस सिलिंडर सेलेक्ट कर Save & Continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ सेलेक्ट कर उसका नंबर डाले एवं उसका फोटो कॉपी अपलोड करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपना फोटो अपलोड कर “कन्फर्म” पर क्लिक करे. इस प्रकार आपका KYC पूरा हो जाएगा.
  • और कुछ समय बाद आपको गैस कनेक्शन उपलब्ध कर दिया जाएगा, जिसे आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त कर सकते है.

Note: इसी प्रकार भारत और एचपी गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ कर सकते है.

ऑफलाइन गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करे

  • यदि आप ऑफलाइन गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाए और आवेदन फॉर्म मांगे.
  • आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे नाम, जेंडर, मैरिटल स्टेटस, जन्म तिथि, पिता की डिटेल्स, एड्रेस, पिन कोड आदि ध्यानपूर्वक भरे.
  • तथा फॉर्म अपने पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ भरने के साथ-साथ उसका फोटो कॉपी भी अटैच करे.
  • Note: यदि आपको नही पता है कि गैस कनेक्शन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है, तो उसका विवरण निचे दिया गया है.
  • फॉर्म भरने के बाद उसपर अपना एक फोटो चिपकाए.
  • अब निर्धारित फीस (यदि जरुरी हो) के साथ फॉर्म को डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा कर दे. आपका गैस कनेक्शन कुछ दिनों के बाद अप्रूव हो जाएगा.

नए गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

यदि आप कंफ्यूज है कि नए गैस कनेक्शन आवेदन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए, तो इसका विवरण निचे उपलब्ध है. इस प्रकार:

Identity Proof Documents:

  • Passport
  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Voter Identity card
  • ID Proof issued by Governments
  • Driving Licence
  • Bank Passbook

Address Proof:

  • Aadhaar Card
  • Driving Licence
  • Passport
  • Lease Agreement/Rental Agreement
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Lease Agreement
  • Telephone /Electricity/ Water Bill – latest 3 Months
  • LIC Policy
  • Bank Statement
  • House Document

Note: उपरोक्त दस्तावेज में से एक-एक दस्तावेज का उपयोग नए गैस कनेक्शन के लिए कर सकते है. (अर्थात इन दोनों में से एक-एक डाक्यूमेंट्स)

LPG गैस कनेक्शन स्टेटस चेक करे

यदि आपने ऑनलाइन आवेदन गैस कनेक्शन के लिए किया है, तो अधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन का स्टेटस चेक कर पता कर सकते है कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही. स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है.

  • सबसे पहले जिस कंपनी से गैस के लिए अप्लाई किया है, उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. जैसे मैंने HP से अप्लाई किया है. इसलिए, HP गैस की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर रहा हूँ.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Registration for LPG Connection पर क्लिक करे.
  • उसके बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज से “Check Status” पर क्लिक करे.
LPG Gas Connection Status
  • अब आवेदन के बाद मिलने वाला रिफरेन्स नंबर, जन्मतिथि, काप्त्चा कोड दर्ज कर Check Status पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही आवेदन का स्टेटस स्क्रीन पर आजेगा. यदि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही उसकी जानकारी स्टेटस में उपलब्ध होगा.

Note: इसी प्रकार इंडेन और भारत गैस कनेक्शन आवेदन का भी स्टेटस चेक कर सकते है.

LPG गैस सब्सिडी देखे

गैस सिलिंडर रिफिल कराने पर उपयोक्त को सब्सिडी प्रदान किया जाता है. लेकिन कई बार सिलिंडर रिफिल कराने पर सब्सिडी नही मिलता है, या उसका पेमेंट अकाउंट में नही आता है. ऐसे स्थिति में गैस सब्सिडी जानकारी या पेमेंट नही मिलने की जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते है.

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/mylpg.html को ओपन करे.
My LPG Subsidy
  • आपका गैस कनेक्शन जिस कंपनी से है, उस कंपनी के सिलिंडर के आइकॉन पर क्लिक करे. मैंने इंडेन पर क्लिक किया है.
  • अब इंडेन गैस का अधिकारिक वेबसाइट ओपन होगा, इस पेज से Give your feedback online पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, यहाँ आपको से LPG के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद केटेगरी को पेज दिखाई देगा, इनमे से “Subsidy Related (PAHAL)” पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने सब केटेगरी का विकल्प दिखाई देगा, जैसे Subsidy Not Received, Aadhaar Linking Issues, Aadhaar Card Related Issues. अपने समस्या के अनुसार इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद सब्सिडी सम्बंधित जानकारी देखने के लिए अपने मोबाइल नंबर या LPG ID कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
LPG Gas Subsidy
  • क्लिक करते ही गैस सब्सिडी से जुड़े सभी जानकारी जैसे कब से कब तक सब्सिडी मिला, कितना राशी सब्सिडी के रूप में मिला, कब से बंद है आदि.
  • किसी प्रकार की प्रॉब्लम होने पर ऑनलाइन समाधान भी कर सकते है. क्योंकि, कब बार KYC न होने के कारण भी सब्सिडी नही मिलता है.

Note: HP और भारत गैस का सब्सिडी में इस प्रकार ऑनलाइन खुद से चेक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया ऊपर दिया गया है.

MY LPG संपर्क नंबर

गैस कनेक्शन, आवेदन, सब्सिडी, शिकायत, आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002333555 पर और एमरजेंसी तथा सिलिंडर लीकेज के लिए 1906 पर सम्पर्क करे. वही कंपनी के अनुसार संपर्क करने के लिए इस नंबर का उपयोग करे.

Indane Gas:

टोल फ्री नंबर18002333555: (फीडबैक, सुझाव और शिकायतों के लिए)
मिस्ड कॉल बुकिंग नंबर8454955555: (रिफिल बुकिंग और नए कनेक्शन के लिए)
IVRS बुकिंग नंबर7718955555: (रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग के लिए)
व्हाट्सएप बुकिंग7588888824: (रजिस्टर्ड नंबर से “REFILL” लिखकर भेजें)

Bharat Gas:

टोल फ्री नंबर1800224344: (कस्टमर केयर, 24×7)
IVRS बुकिंग नंबर7715012345 या 7718012345
व्हाट्सएप बुकिंग9222201122

HP Gas:

टोल-फ्री नंबर18002333555: (कस्टमर से बात करने के लिए)
IVRS बुकिंग नंबर7715012345 या 7718012345
मिस्ड कॉल बुकिंग9493602222: (रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल करे)
व्हाट्सएप बुकिंग9222201122

किसी विशेष स्थिति में संपर्क करना अनिवार्य है, तो तत्काल अपने नजदीकी गैस एजेंसी से मिले और अपनी समस्या के बारे में बताए.

LPG, Indane, Bharat, HP Gas से जुड़े सभी प्रकार के जानकारी देखे

इंडेन गैसभारत गैसएचपी गैस
Indane Gas Agency Dealership Applyभारत गैस केवाईसी अपडेटHP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
इंडेन गैस केवाईसी स्टेटसभारत गैस में एड्रेस चेंजHP गैस कनेक्शन केवाईसी
इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशनभारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाईएचपी गैस kyc स्टेटस चेक
इंडेन गैस कनेक्शन कितने का हैभारत गैस सब्सिडी चेकएचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर
इंडेन गैस से जुड़े पोस्ट देखेभारत गैस से जुड़े पोस्ट देखेएचपी गैस से जुड़े पोस्ट देखे