HP गैस के तहत सिलेंडर रिसीव करने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ग्राहक का गैस सब्सिडी नही आता है. ऐसे स्थिति में ऑनलाइन, ऑफलाइन, SMS आदि से गैस सब्सिडी चेक कर सकते है. मोबाइल से एचपी गैस सब्सिडी देखने हेतु आपका मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन से लिंक होना चाहिए.
ऑनलाइन एचपी गैस सब्सिडी चेक करे
- एचपी गैस की सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले https://pmuy.gov.in/mylpg.html के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर तीन ऑप्शन दिखाई देगा. इंडेन, एचपी और भारत इसमें जिस भी HP कंपनी के सिलिंडर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें. यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो साइन इन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distributor का नाम, अपना customer Id, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद sing in बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
- लॉग इन करने के बाद LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, distibuter code आदि दिखाई देगा. इसके निचे ok बटन पर क्लिक करे.
- अब लेफ्ट साइड के menu बार में view cyinder booking history/subsidy transferd के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपके गैस कनेक्शन के सभी सब्सिडी की डिटेल्स दिख जाएगा. किस महीने में कितना सब्सिडी आया है, कौन से अकाउंट में जा रहा है.
HP गैस एजेंसी से गैस सब्सिडी चेक करे
- गैस सब्सिडी चेक कराने के लिए सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
- कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से गैस सब्सिडी नही जाने के बारे में पूछताछ करे.
- इसके बाद कर्मचारी आप से आपका गैस बुक मागेगा. और आपका गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर.
- अब आपके सभी details को जाँच कर करेगा.
- इसके बाद आपके गैस सब्सिडी चेक सभी जानकारी आपको प्रदान कर देगा.
- यदि आपका गैस kyc नही हुआ होगा तो kyc के लिए बोलेगा. अन्यथा आपके गैस सब्सिडी एक्टिव कर देगा.
Note: इन दोनों प्रक्रिया के अलावे, आप SMS के माध्यम से भी सब्सिडी चेक कर सकते है. इसके लिए आपको HP<space>LPGID’ लिखकर 57970 पर भेजना होगा. इसके बाद, सिलेंडर बुकिंग की पुष्टि और सब्सिडी की जानकारी वाला एसएमएस आपको मिल जाएगा.
टोल फ्री नंबर से सब्सिडी देखे
- एचपी गैस के टोल फ्री नंबर 1800-233-3555 पर कॉल करे.
- अब IVR मेन्यू में “Subsidy Status” का विकल्प चयन करे.
- इसके बाद अपना गैस उपभोक्ता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले.
- जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपको सब्सिडी की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
एचपी गैस ऐप से सब्सिडी चेक करे
- सबसे पहले एचपी गैस का ऑफिसियल मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करे.
- अब ऐप को ओपन कर उसमे लॉग इन करे. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPD यूजर आईडी लग सकता है.
- इसके बाद सब्सिडी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपके सब्सिडी से जुड़े जानकारी ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको पता चलेगा कि सब्सिडी का पैसा आया है या नही.
- अगर यहाँ आपको गैस सब्सिडी से सम्बंधित जानकारी दिखाई नही दे रहा हो, तो आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करना होगा. कई बार आधार और मोबाइल नंबर न जुड़े से होने सब्सिडी देखने में परेशानी होती है.
ध्यान दे: अगर आपका HP गैस सब्सिडी नही आ रहा है, तो आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर अपना KYC अपडेट कराना होगा. केवाईसी के लिए आधार कार्ड और गैस कनेक्शन नंबर की आवश्यकता होगी, जिसकी पूरी जानकारी आपको एजेंसी से पता चलेगा. अगर सभी प्रक्रिया फॉलो करने के बाद भी सब्सिडी नही आती है, तो गैस एजेंसी से संपर्क कर उचित जानकारी प्राप्त करे.
FAQs
गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद गैस सिलेंडर को चुने. इसके बाद वेबसाइट में लॉग इन करे. इसके बाद view cyinder booking history/subsidy transferd के आप्शन पर क्लिक कर चेक कर सकते है.
यदि गैस की सब्सिडी नहीं आ रही है तो अपने गए के कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. लेकिन कई लोगों को सरकार LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं देती है, क्योकि आपका आधार लिंक नहीं है. रहता है. या kyc नही कराए होते है. जिसके कारण आपका गैस की सब्सिडी नहीं आता है.
पीएम उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलती है, 14.2 किलो वाले सिलेंडर की की सब्सिडी कीमत भोपाल में ₹608. है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को बढ़ा दिया है.
संबंधित पोस्ट: